Cyber ठगों ने 100 Apps के जरिए ठगे 500 करोड़, China भेजी Users की Personal Detail| Personal Loan

2022-08-21 9

मोबाइल ऐप के जरिए आसान तरीके से लोन देने का लालच देकर वसूली करने वाले ग्रुप के 22 लोगों को देश के अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है. इस गिरोह का संचालन चीनी नागरिकों द्वारा किया जा रहा था और अब करीब 500 करोड़ रुपये की वसूली की बात सामने आ चुकी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि रैकेट के सदस्य 100 से अधिक ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके यूजर्स के पर्सनल डिटेल प्राप्त करते थे.

#Cyber #Apps #China #CyberCrime #PersonalDetail #UttarPradesh #Maharashtra #Karnataka #HWNews #ChineseApps #PersonalLoan